Humnava Mere Lyrics in Hindi and English
Humnava Mere Lyrics in Hindi and English Song Details: Song: Humnava Mere Singer: Jubin Nautiyal Lyrics: Manoj Muntashir Music: Rocky – Shiv Starring: Jubin Nautiyal, Romika Sharma Lyrics in Hindi: बरसों हो गये बिछड़े अब साथ नहीं हो तुम फिर ऐसा क्यूँ लगता है जहाँ मैं हूँ वहीं हो तुम क्या करूँ मैं अपनी उँगलियों का किसी की भी तस्वीर बनाऊं तुम्हारी बन जाती है ये सिर्फ मेरा पागलपन है या तुम भी मेरे लिए पागल थी ओ ओ ओ ओ कल रास्ते में गम मिल गया था लग के गले मैं रो दिया जो सिर्फ मेरा था सिर्फ मेरा मैंने उसे क्यूँ खो दिया हाँ वो आँखें जिन्हें मैं चूमता था बेवजह प्यार मेरे लिए क्यूँ उनमें बाकी ना रहा हों हों हमनवा मेरे तू है तो मेरी साँसे चले बता दे कैसे मैं जियूँगा तेरे बिना ओ हमनवा मेरे तू है तो मेरी साँसे चले बता दे कैसे मैं जियूँगा तेरे बिना (संगीत) हर वक़्त दिल को जो सताए ऐसी कमी है तू मैं भी ना जानू ये के इतना क्यूँ लाज़मी है तू नींदें जा के ना लौटी कितनी रातें ढल गयी इतने तारे गिने के उँगलियाँ भी जल गयी हो हमनवा मेरे तू है तो मेरी साँसे चले ...